मुजफ्फर नगर, जुलाई 5 -- नगर के परिक्रमा मार्ग स्थित न्यू हॉराइजन स्कूल में शनिवार को छात्रों के करियर मार्गदर्शन के लिए विशेष सत्र का आयोजन हुआ। इसमें सीए अमन गर्ग और सीए अदिति बंसल ने छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारियां देकर प्रेरित किया। करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम अमन गर्ग ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए 12वीं कक्षा के बाद सीए की पढ़ाई और परीक्षाएं देनी होती है। इसमें आयकर, टैक्स से जुड़ी कैरियर संभावनाएं, पैन कार्ड, वित्तीय साक्षरता का महत्व, जीएसटी और डायरेक्ट व इनडायरेक्ट टैक्स की जानकारी दी गई। सत्र में यह भी बताया गया कि फाइनेंशियल एजुकेशन सभी विद्यार्थियों के लिए लाभकारी है। इस क्षेत्र में वाणिज्य वर्ग के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी भी इसमें अपना करियर बना सकते हैं। प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित...