हरदोई, नवम्बर 15 -- फोटो:हरदोई, संवाददाता। न्यू हाईट्स स्कूल तीन दिवसीय इंटर-स्कूल खेल प्रतियोगिता "इनफिनिटो" का चैंपियन बना। अपने होम ग्राउंड पर आयोजित प्रतियोगिता में न्यू हाईट्स स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में सेंट जेम्स स्कूल, सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल, अर्चिशा इंटरनेशनल स्कूल बघौली, जय विद्या सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और बाल विद्या भवन के खिलाड़ी शामिल हुए। फाइनल दिन के मुकाबलों में न्यू हाईट्स के खिलाड़ियों ने लगभग सभी खेलों में दमदार जीत दर्ज की। एम्फीथिएटर में आयोजित पुरस्कार समारोह में विजेता और प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल व ट्रॉफी प्रदान की गई। विद्यालय के डायरेक्टर शिवम् कपूर एवं नमी जैन कपूर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या विनीता धनकर ने बताया आगामी वर्ष में "इन...