हरिद्वार, अप्रैल 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। न्यू हरिद्वार कॉलोनी में बीते तीन दिनों से पेयजल की बर्बादी हो रही है। कॉलोनी की मुख्य सड़क पर पेयजल लाइन लीक होने के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी बहकर नालियों में जा रहा है। लोगों का कहना है कि जल संस्थान को कई बार फोन और लिखित शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों का आरोप है कि विभागीय लापरवाही के चलते कीमती पेयजल सड़कों पर बर्बाद हो रहा है जबकि शहर के कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी हुई है। कॉलोनी निवासी दीपक कुमार और विष्णु ने बताया कि पेयजल लाइन होने लीक के कारण सड़क में गड्ढे हो गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...