रांची, मई 24 -- रांची, प्रतिनिधि। ओरमांझी प्रखंड के न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल गुड़ू पांचा में शनिवार को एकदिनी ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चित्रकला, वाद-विवाद एवं डांस प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अंत में सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कामेश्वर महतो ने कहा कि शिक्षा के साथ ऐसे शिविर का आयोजन से छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभा में निखार आता है। शिविर को सफल बनाने में अनिता देवी, प्रशांत कुमार महतो, बलेश कुमार महतो, प्रीति कुमारी, टोनी कुमारी, सरिता देवी, पूनम देवी, अगम लाल, जनेश्वर और रमेश कुमार महतो आदि की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...