रामपुर, सितम्बर 21 -- मंसब अली स्पोर्ट स्टेडियम टांडा में चल रहे खान कप फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में शनिवार को न्यू स्टार क्लब ने नेहरू क्लब से 2-1 के गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच के पहले हाफ शुरू होते ही मैच के तीसरे मिनट में नेहरू क्लब के उजैर ने जैद के के पास द्वारा पहला गोल किया। पलटवार करते हुए न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी शहजाद ने गोल कर मैच बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। दूसरे हाफ के अंतिम समय में न्यू स्टार क्लब के शहजाद ने गोल कर,अपनी टीम को दो गोल की बढ़त के साथ यह मैच न्यू स्टार क्लब ने 2-1 के गोल के अंतर से मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार न्यू स्टार क्लब के खिलाड़ी शहजाद को मुख्य अतिथि वसी तांडवी द्वारा पुरस्कार दिया गया। मैच रेफरी राहत अली, लाइन मैन,...