दरभंगा, फरवरी 25 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बिल्डिंग में करीब 10 घंटे तक जलापूर्ति ठप रहने से सोमवार को मरीजों और उनके परिजनों के बीच अफरातफरी मच गई। शौचालय में पानी नहीं रहने से उन्हें काफी परेशानी उठानी पड़ी। पानी के बिना शौचालयों को साफ करने में सफाई कर्मियों को भी परेशानी उठानी पड़ी। कई लोगों ने मिनरल वाटर की बोतल खरीदकर किसी तरह अपनी जरूरतें पूरी की। दोपहर लगभग दो बजे जलापूर्ति बहाल होने पर लोगों ने राहत की सांस की सांस ली। सर्जरी विभाग के डॉ. सुशांत यूनिट में इलाजरत मरीज के परिजन विनय कुमार सिंह ने बताया कि जलापूर्ति ठप रहने के दौरान काफी परेशानी उठानी पड़ी। मिनरल वाटर की कई बोतलें खरीदकर अपनी जरूरतों को पूरा किया। जलापूर्ति बहाल कराने के लिए अस्पताल प्रबंधन से कई बार फोन पर गुहार लगाई गई। वहीं, डॉ. शिवानंद यूनिट में इलाजरत कई...