दरभंगा, अप्रैल 15 -- दरभंगा। डीएमसीएच के न्यू सर्जिकल बल्डिगिं में ऑपरेशन थिएटरों को शफ्टि करने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू की गई। पुरानी सर्जिकल बल्डिगिं स्थित ऑपरेशन थिएटरों से उपकरणों को लाकर नए ऑपरेशन थिएटरों में इंस्टॉल किया गया। बताया जाता है कि न्यू सर्जिकल बल्डिगिं में देर शाम तक उपकरणों को इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो 15 अप्रैल से वहां मरीजों का ऑपरेशन शुरू हो जाएगा। न्यू सर्जिकल बल्डिगिं की पांचवीं मंजिल पर सर्जरी के चार और ऑर्थोपेडिक विभाग के तीन ऑपरेशन थिएटरों को चालू करने को लेकर पूरे दिन कवायद चलती रही। इनके अलावा सेप्टिक के मरीजों के लिए भी अलग से एक ओटी की व्यवस्था की गई है। पांचवीं मंजिल पर सेंट्रल एयर कंडीशनर को भी सोमवार को चालू कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर ओटी के बगल में पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड और आईसीयू को भ...