हरिद्वार, फरवरी 21 -- सराय बाईपास रोड का पुनर्निर्माण काम मार्च में शुरू होने की उम्मीद है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों का दावा है कि जल्द नई सड़क का निर्माण किया जाएगा। विभाग के अधिकारियों ने सड़क पुनर्निर्माण के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है। आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान में न्यू सराय बाईपास रोड का पुनर्निर्माण कब होगा खबर को प्रमुखता से छापा था। विभाग ने इस खबर का संज्ञान लिया है। दावा है कि जल्द स्वीकृति मिलते ही सड़क का पुननिर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा। न्यू सराय बाईपास रोड़ पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त पड़ी है। यह रोड़ हरिद्वार के ज्वालापुर से करीब 40 गांवों को जोड़ती है। यहां हरिलोक, राजलोक, ट्रांसपोर्ट नगर, दक्ष एंक्लेव, रुक्मणि गार्डन और सराय गांव समेत 20 कॉलोनियों में करीब 10 हजार से ज्यादा लोग रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्ता...