बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- न्यू श्रमिक कोड के खिलाफ वाम दलों ने फूंका पुतला फोटो 26 शेखपुरा 04 - शहर के चांदनी चौक पर बुधवार को पुतला फूंकते वाम दल के लोग। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। न्यू श्रमिक कोड के खिलाफ वाम दलों की ओर से बुधवार को शहर के चांदनी चौक पर पीएम का पुतला दहन किया गया। किसान नेता ललित शर्मा और सीपीएम के जिला सचिव वीरबल शर्मा की अगुवाई में कार्यकर्ताओं का जत्थ सीपीआई कार्यालय से नारेबाजी करते हुए निकला और चांदनी चौक पर पुतला फूंका। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने कहा कि सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ दिलाने और किसानों को प्रताड़ित करने के लिए न्यू श्रमिक कोड कानून लाने जा रही है। इसका विरोध पूरे देश में किया जा रहा है। यदि सरकार ने कानून लाने से रोका नहीं तो पूरे देश में आंदोलन होगा। मौके पर अनिल कुमार दास, गुलेश्व...