हरिद्वार, दिसम्बर 1 -- हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने वार्ड 5 न्यू शिवालिक नगर में श्याम चिन्ह, अटल वाटिका से लेकर रानीपुर रपटे तक मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण, अटल वाटिका के पास सड़क चौड़ीकरण तथा ब्लॉक सी व एफ की आंतरिक सड़कों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि नगर पालिका जनता की अपेक्षाओं को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है। शिवालिक नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत ढांचे को मजबूत करने, सड़कों को बेहतर बनाने और जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए निरंतर योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के दौरान सहयोग की अपील की, ताकि निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के तेज गति से और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरे किए जा सकें।मुख्य अतिथि व...