कौशाम्बी, जून 3 -- जिला मुख्यालय मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने खुले न्यू शांति अस्पताल का पंजीकरण निरस्त कर दिया गया है। बुधवार को अस्पताल सील करने की कार्रवाई भी कर दी जाएगी। अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी ताला बंद करके फरार हैं। स्वास्थ्य टीम ने अस्पताल में नोटिस चस्पा कर दी है। पक्ष रखने के लिए चिकित्सक को तलब किया गया है। यह कार्रवाई फतेहपुर निवासी बालक की मौत के बाद की गई है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के अजरौली पल्लावां गांव निवासी राजकुमार के 10 वर्षीय बेटे शनि को दो दिन से बुखार आ रहा था। रविवार की रात परिजनों ने उसे मंझनपुर मेडिकल कॉलेज के सामने न्यू शांति अस्पताल में भर्ती कराया था। उसके मामा कुलदीप का आरोप है कि भर्ती करने के कुछ देर बाद बालक शौच के लिए गया। तभी उसकी हालत बिगड़ गई। इस पर डॉक्टर ने एक-एक कर कई इंजेक्शन ल...