नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- हुंडई अपनी न्यू वेन्यू SUV से पर्दा हटा चुकी है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स, इंजन ऑप्शन, कलर पैलेट और वैरिएंट लाइनअप के बारे में भी पूरी जानकारी सामने आ गई है। स्टाइलिंग और टेक के मामले में अब इस SUV में काफी कुछ बदल दिया गया है। अलग-अलग इंजन ऑप्शन में आपको कितने अलग वैरिएंट मिलेंगे, चलिए इस स्टोरी में इसी बात को जानते हैं। पिछले वर्जन से एक बड़े बदलाव के तौर पर हुंडई ने वेन्यू के नामकरण के तरीके को बदल दिया है। नए मॉडल के सभी वैरिएंट में अब 'HX' प्रीफिक्स होगा, जिसके बाद एक न्यूमेरिकल आइडेंटिफायर होगा जो हर ट्रिम लेवल को अलग बताएगा। यह कॉम्पैक्ट SUV पहले वाले इंजन ऑप्शन के साथ ही आती रहेगी। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल ऑप्शन शामिल हैं। मैनुअल और ऑटोमैटि...