नई दिल्ली, मई 2 -- MG मोटर इंडिया घरेलू बाजार के लिए विंडसर EV के एक बड़े बैटरी पैक वाले वैरिएंट पर काम कर रही है। इस वैरिएंट की कंपनी ने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। इसकी टेस्टिंग के दौरान के फोटोज भी सामने आ चुके हैं। अब, इस इलेक्ट्रिक SUV के नए वर्जन को हरियाणा के गुड़गांव में देखा गया है। खास बात यह है कि इसमें पीछे की तरफ ADAS बैज और सामने की विंडशील्ड पर एक रडार भी नजर आया। इससे ये पता चलता है कि इस लॉन्ग रेंज मॉडल में कई ऑटोनोमस ड्राइविंग फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि विंडसर EV लॉन्च होने के बाद से ही देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी हुई है। उम्मीद है कि नई विंडसर EV के रेंज-टॉपिंग ट्रिम्स में V2L (व्हीकल टू लोड) फीचर की शुरुआत होगी, क्योंकि यह भारतीय बाजार में सीधे टाटा नेक्सन EV को टक्कर देगी। पता चला है कि लंबी दूरी क...