बुलंदशहर, मई 15 -- सीबीएसई बोर्ड ने इंटरमीडिएट व हाईस्कूल के परीक्षा परिणाम में नगर के न्यू लेंसर्स कांवेंट के छात्रों ने बेहतर अंक लाकर प्रतिभा का लोहा मनवाया। स्कूल की छात्रा दिव्यांशी शर्मा ने इंटर में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। बुधवार को सभी मेधावी छात्र स्कूल पहुंचे, जिन्हें एजुकेशनल डायरेक्टर वृंदा शर्मा ने सभी का उत्साह वर्धन करते हुए मिष्ठान खिलाया। वृंदा शर्मा ने बताया कि इंटरमीडिएट में दिव्यांशी शर्मा ने 97 प्रतिशत, आलिया ने 96.8 प्रतिशत, आकांक्षा शर्मा ने 95.8 प्रतिशत, खुशी सैनी 94.8%, एंजेलिना 94.2% ,शुभम जैन 93.6%, फैजान 91.2 प्रतिशत, श्रीजल 90.6% ,श्रेष्ठ 90.4%, मिशवाह सैफी 90.2%, सारा 90% अंक प्राप्त विद्यालय का नाम रोशन किया है। वही हाई स्कूल परीक्षा में इब्राहिम ने 92. 2 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम...