धनबाद, फरवरी 2 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद शहर में चोरी का सिलसिला जारी है। चोरों ने सरायढेला थाना क्षेत्र के कोयला नगर न्यू मुरली नगर में घर का ताला तोड़ कर घर से करीब साढ़े पांच लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। मामले की शिकायत भुक्तभोगी प्रमोद कुमार ने सरायढेला थाना में की है। पुलिस को दिए गए आवेदन में प्रमोद ने बताया कि 15 जनवरी को उनकी मां का दाह संस्कार करने के लिए लखीसराय के सूर्यगढ़ा गए थे। 29 जनवरी की रात पड़ोसी ने घर में चोरी की जानकारी दी। वापसी लौटा तो पाया कि उनके और उनके छोटे भाई किशोर कुमार के कमरे से चोरों ने घर से सोने-चांदी के जेवर और 70 हजार 500 रुपए की चोरी कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...