कटिहार, मई 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। नगर निगम प्रशासन के द्वारा न्यू मार्केट में विशेष अभियान के तहत अतिक्रमण हटाओ ड्राइव चलाया गया। चार घंटे तक चले इस ड्राइव में दुकानों के सामने सजी दूसरी दुकान को हटाया गया। इससे पहले सोमवार की रात में सड़क की साफ-सफाई की गयी वहीं मंगलवार की सुबह से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इसको लेकर निगम प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही दुकानदारों को सूचना दे दिया गया था। नगर आयुक्त ने कहा कि सड़क निर्माण के बाद से न्यू मार्केट काफी चौड़ा हो गया था। अगर अवैध तरीके से अतिक्रमण करके दुकानें लगायी गयी है। जिसके कारण दूसरे लोगों को काफी परेशानी होती है। इस दौरान दुकानदारों को भी निर्देश दिया गया कि वे अपने आसपास अतिक्रमण न होने दे। स्थानीय दुकानदार और लोगों ने नगर आयुक्त से अपनी समस्याओं पर चर्चा की। नगर आयुक्त ने...