कटिहार, सितम्बर 10 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि। न्यू मार्केट में पिछले तीन दिनों से जलजमाव के कारण आमलोगों सहित स्थानीय दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l बताते चलें कि न्यू मार्केट में ही सब्जी मंडी भी लगती है l पानी का जमाव होने के कारण सब्ज़ी विक्रेताओं को पानी का जमाव होने के कारण दुकान लगाने में परेशानी हो रहीं हैं l न्यू मार्केट राजेंद्र प्रसाद पथ शहर का मुख्य मार्ग है l हजारों लोगों की आवाजाही हर रोज होती है l जलजमाव के कारण वाहन चालकों को भी परेशानी होती है l सड़क पर पानी का जमाव होने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है l स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि नाला जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है l इस कारण जल जमाव की समस्या है l दुर्गा स्थान के समीप ड्रेनेज निर्माण कार्य के कारण भी नाला अवरुद्ध है l यह...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.