नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- मारुति की सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV ब्रेजा भारतीय बाजार में अपनी अलग पहचान बना चुकी है। ये देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-5 SUVs में शामिल रहती है। ऐसे में अब कंपनी इसे पहला अपडेट देने को तैयार है। दरअसल, कंपनी सेकेंड जनरेशन ब्रेजा को एक बड़ा अपडेट देने को तैयार है। आधिकारिक तौर पर इसका अनावरण हो चुका है। इसके भारी-भरकम कवर वाले प्रोटोटाइप को पहली बार सार्वजनिक सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा गया है। बॉडीवर्क को छिपाने की पूरी कोशिश के बावजूद कुछ बदलाव फिर भी नजर आ गए। दिलचस्प बात यह है कि इन स्पाई तस्वीरों ने डिजाइन में बदलावों से कहीं ज्यादा कई अहम बातों को लेकर चर्चा छेड़ दी है। टेस्ट म्यूल में पीछे के शीशे पर एक CNG स्टिकर दिखाई दे रहा था। इसे रिकॉर्ड करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि इस टेस्ट म्यूल में CNG टै...