धनबाद, सितम्बर 27 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल की महत्वाकांक्षी परियोजना न्यू मधुबन कोल वाशरी में बीते 12 सितंबर की देर रात साइलो के अचानक गिरने की घटना की जांच करने शुक्रवार को आईआईटी खड़गपुर की एक टीम वाशरी पहुंची। प्रो. मनोज पांडेय के नेतृत्व में चार सदस्यीय पीएचडी स्कॉलर की तकनीकी टीम ने साइलो के सिविल कंस्ट्रक्शन की जांच प्रारंभ की। इस मौके पर कोयला भवन मुख्यालय की सिविल विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लॉक-2 क्षेत्र के सिविल विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। जांच टीम ने क्षतिग्रस्त एक एवं दो नंबर साइलो के ढांचे के साथ-साथ अन्य एक साइलो के कंक्रीट से निर्माण कार्य की भी बारीकी से जांच की। खड़गपुर से पहुंची आईआईटी की टीम ने अपने साथ लाई गई विभिन्न आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरणों से साइलो के गिरे ढांचे का निरीक्षण किया। इस संबंध में वाशरी पीओ...