रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के न्यू मधुकम रोड नंबर दो में रहने वाले अखिलेश ठाकुर के पुत्र से स्कूटी पर सवार तीन उचक्कों ने शनिवार को दिन में गले में पड़ी सोने की चेन और लॉकेट छिन ली। इसके बाद उचक्के मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गए। मामले में बालक के पिता की लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि घटना के समय बालक घर के बाहर गली में खड़ा था। इससे पूर्व भी उससे पता पूछने के बहाने चेन छिनतई का प्रयास किया गया था, लेकिन उचक्के घटना को अंजाम देने में सफल नहीं हो सके थे। केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए उचक्कों की पहचान का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...