भागलपुर, जुलाई 23 -- भागलपुर । महानगरों की तर्ज पर भागलपुर जंक्शन से 14.40 किलोमीटर दूर जगदीशपुर और टेकानी हाल्ट के बीच रेलवे की जमीन पर बनने वाले न्यू भागलपुर टर्मिनल स्टेशन के डीपीआर को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। 350 करोड़ की लागत से बनने वाले न्यू भागलपुर स्टेशन के लिए 40 करोड़ राशि भी आवंटित कर दी गई है। रेलवे बोर्ड की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद स्टेशन निर्माण शुरू कर दी जाएगी। अक्टूबर से स्टेशन निर्माण शुरू करने की दिशा में रेलवे काम कर रहा है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जैसे जैसे काम होगा मंत्रालय से राशि का भी आवंटन किया जाएगा। फिलहाल 40 करोड़ रुपये आवंटित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...