बोकारो, अगस्त 6 -- बोकारो। सेक्टर 9 पुराना थाना मोड़ स्थित श्री श्री 108 संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रांगण में न्यू बोलबम रामायण मंडली का वार्षिक पूजनोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपस्थित राजदेव शर्मा व्यास ,सुनील व्यास ,नागेंद्र व्यास,सुरेश व्यास,परमात्मा व्यास,छोटू व्यास व भगवान व्यास ने अपनी भक्तिमय प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। नाल पर उनका साथ बांके लाल शर्मा व छोटू ने दिया। पूजनोत्सव स्थल पर एनसीपी के प्रदेश महासचिव रणधीर सिंह, किम्स के महामंत्री संग्राम सिंह व बोकारो मजदूर समाज के महामंत्री राजेश महतो उस्थित होकर कलाकारो का मनोबल बढ़ाया। मौके पर न्यू बोल बम रामायण मंडली के अध्यक्ष मदन मोहन सिंह, महासचिव बीडी राम, संचालक अयोध्या ठाकुर,अजय सिंह,अनिल चौबे,अजय कुमार ,राजेश्वर सिंह, गजेन्द्र सिंह,अरुण मिश्रा,उमेश कु...