पूर्णिया, अगस्त 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में एम्बुलेंस की सेवा के जरिए जहां गर्भवती महिला को हेल्थ सेंटर से हाईयर सेंटर तक पहुंचाने की सुविधा सुलभ कराई गई है। वहीं न्यू बोर्न बेबी हेल्थ सेंटर से हाईयर सेंटर तक पहुंचाने का काम किया गया है। विभागीय आंकड़े में 135 गर्भवती महिला को हेल्थ सेंटर से हाईयर सेंटर तक पहुंचाया गया है, जबकि 127 न्यू बोर्न बेबी को हेल्थ सेंटर से हाईयर सेंटर तक पहुंचाने का काम किया गया है। इन आंकड़े में सड़क हादसे में कुल 182 लोगों को मदद मिली है। अस्पताल से भर्ती के उपरांत बैक टू होम में 1235 लोगों को सहायता मिली है। इवेंट के रूप में 72 लोगों को एम्बुलेंस की सेवा का लाभ मिला है। अन्य कार्य में 845 लोगों को मदद मिली है। होम से हेल्थ सेंटर तक 764 लोगों को सेवा दी गई है। अन्य सेवा में 15 लोगों को लाभ द...