नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- न्यू बॉर्न बेबी का रोना बिल्कुल आम बात है। लेकिन ये रोना अगर एक ही टाइम पर और काफी देर तक यानी कई बार दो से तीन घंटा तक चलता रहता है। और, अगर बच्चा लगभग हर रोज इस तरह के पैटर्न पर रोता है तो इसे कोलिक क्राई कहते हैं। आमतौर पर इस तरह के रोने का पैटर्न बच्चों के लगभग 6 हफ्ते के हो जाने के बाद देखने को मिलता है। जो 3-4 महीने तक की उम्र में रहता है। ऐसे में नई मां को बच्चे को संभालना मुश्किल हो जाता है क्योंकि शाम के समय माता-पिता खुद भी काफी थके होते हैं। लेकिन बच्चे के इस कोलिक क्राई से निपटने के लिए कुछ हल्के और बेहद साधारण स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।कोलिक क्राई में दिखते हैं ये लक्षण बच्चे जन्म के पहले तीन महीने में अक्सर काफी ज्यादा रोते हैं और आसानी से चुप नहीं होते। वहीं रोने का क्रम लगभग तीन घंटे तक एक दिन में ...