पिथौरागढ़, मई 14 -- पिथौरागढ़ सीमांत के न्यू बियर शिवा स्कूल के बच्चे सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में सबसे आगे हैं। बारहवीं के साथ ही विद्यालय ने दसवीं बोर्ड में भी जिले को टॉपर दिया है। स्कूलों प्रबंधकों की ओर से जारी परीक्षाफल के मुताबिक दसवीं में इस बार जिले के चार बच्चों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इनमें एक-एक छात्र न्यू बियर शिवा और जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल के हैं। जबकि केंद्रीय विद्यालय के दो बच्चे हैं। अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभा दिखाते हुए बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...