पिथौरागढ़, जून 20 -- नगर के न्यू बियरशिबा पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन शाखा के दो होनहार विद्यार्थियों रश्मि पाण्डेय और विनय सिंह बिष्ट ने प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में सफलता हासिल की है। इससे विद्यालय में खुशी व्याप्त है। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक दोनों ने परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय प्रबंधक एडवोकेट भुवन भाकुनी ने दोनों शाखाओं की प्रधानाचार्या ममता मेहता और मीनाक्षी बिष्ट को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल के छात्र-छात्राएं लगातार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने रश्मि और विनय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अन्य छात्र-छात्राओं से भी उनसे प्रेरणा लेने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...