दरभंगा, जून 14 -- दरभंगा । शहर के लहेरियासराय स्थित न्यू बाबू साहेब कॉलोनी के लोग संकीर्ण सड़क रहने से त्रस्त हैं। लोग बताते हैं कि चौड़ी सड़क के अभाव में कार-टेंपो जैसे वाहन मोहल्ले में प्रवेश नहीं कर पाते हैं। बीमारी की स्थिति में घर तक एंबुलेंस नहीं आती। लोग बताते हैं कि अगलगी घटना होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पहुंचना नामुमकिन है। संकीर्ण रास्ते की वजह से मोहल्ले के चार चक्का वाहन स्वामियों को पार्किंग के लिए 1500-2000 रुपए प्रतिमाह की दर से किराए पर जगह लेनी पड़ती है। लोगों का कहना है कि शादी-ब्याह के अवसर पर जब दूल्हे की गाड़ी घर तक नहीं पहुंचती है तो भारी फजीहत का अनुभव होता है। मोहल्लेवासी जलजमाव व पेयजल किल्लत की भी शिकायत करते हैं। बताते हैं कि आवाजाही के लिए तीन-पांच फीट की गलीनुमा सड़कें हैं। इसके किनारे पानी निकासी के लिए नाला नह...