पटना, दिसम्बर 28 -- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) का आधार सेवा केंद्र जल्द शुरू होगा। यह आधार सेवा केंद्र न्यू बाईपास के तेजप्रताप नगर स्थिति शक्ति टावर में खुलेगा। जनवरी 2026 के पहले सप्ताह से यहां पर आधार कार्ड बनाने और सुधार का काम शुरू कर दिया जाएगा। इसकी जानकारी यूआईडीआईए ललित भवन के अधिकारियों ने दी। इस आधार सेवा केंद्र में हर दिन एक हजार आवेदकों को अप्वांइटमेंट दिया जाएगा। 16 काउंटर होंगे। ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे। बता दें कि पिछले तीन माह से यूआईडीआईए का शाही लेन एसपी वर्मा रोड का आधार सेवा केंद्र बंद है। इससे यहां पर आधार का काम करवाने वाले आवेदकों को काफी परेशानी हो रही थी। ज्यादातर लोग पटना जीपीओ में सुबह से कतार में लग जाते थे। सुबह आठ बजे टोकन मिलने के बाद दिनभर इंतजार के बाद ही उन्हें समय मिलता था। लेकिन, अब आध...