बेगुसराय, मई 16 -- बरौनी। न्यू बरौनी जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेनों के कोचों में अभी तक त्वरित रूप से पानी भरने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है। इस कारण उक्त स्टेशन से होकर गुजरने वाली द्रुतगामी ट्रेनों में परेशानी बनी है। विदित हो कि बरौनी सहित अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर त्वरित जल प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। स्टेशन पर ट्रेनों के न्यूनतम 10 मिनट तक ठहराव होने पर ट्रेनों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर त्वरित जल प्रणाली बहुत ही उपयोगी संयंत्र है। सोनपुर मंडल के बरौनी रेलवे स्टेशन पर यह सुविधा उपलब्ध होंने से अब यात्रियों को पानी को लेकर फजीहत नहीं झेलनी पड़ती है। न्यू बरौनी रेलवे स्टेशन के लिए त्वरित जल प्रणाली की सुविधा भी प्रस्तावित है लेकिन अभी तक इसकी शुरुआत नहीं हो सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...