एटा, दिसम्बर 25 -- खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित न्यू फ्रेंड्स क्रिकेट कप टूर्नामेंट का शुभारंभ रविवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौड़ ने फीता काटकर किया। नगर पंचायत राजा का रामपुर के अध्यक्ष प्रतिनिधि सिंपल राठौड़ एवं नगर पंचायत जैथरा के अध्यक्ष विवेक गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे खेल आयोजनों से युवा वर्ग को नई दिशा और प्रेरणा मिल रही है। कार्यक्रम में पहुंचे मान सिंह यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, इसलिए इनका नियमित आयोजन होना चाहिए। टूर्नामेंट का मुकाबला इटावा और मथुरा की टीमों के बीच खेला गया। मथुरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबा...