भभुआ, अक्टूबर 9 -- विनोबा नगर के मतदाता विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण की कर रहे मांग कहा, पहाड़ की तलहटी में बसे इस गांव के स्कूल की घेराबंदी जरूरी है (पेज तीन) भगवानपुर, एक संवाददाता। अधौरा प्रखंड की बड़वान कला पंचायत के विनोबा नगर गांव के मतदाता इस बार के विधानसभा चुनाव में न्यू प्राइमरी विद्यालय की घेराबंदी के सवाल पर प्रत्याशियों को घेरेंगे। मतदाता भरत राम, सुबास राम, गुपुत राम, विनोद पासवान ने बताया कि विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने से छात्रों को मिड डे मील का भोजन करने और रसोइया को भोजन पकाने में दिक्कत होती है। बरसात और लू के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है। जाड़ा में ठंडी बयार के बीच बच्चे दोपहर का भोजन करने के लिए विवश होते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय की घेराबंदी नहीं होने से किचेन में पक रहे भोजन पर कुत्तों की नजर रहती है। चह...