मुंगेर, सितम्बर 2 -- मुंगेर, निज संवाददाता । पुरानी पेंशन को समाप्त कर न्यू पेंशन स्कीम जैसे काला कानून को कर्मियों पर लागू करने के विरोध में सोमवार को काली पट्टी बांध कर सदर अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम बिहार के आह्वान पर सदर अस्पताल गेट पर एकजुट हुए स्वास्थ्य कर्मियों ने काली पट्टी बांध कर प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व जोनल प्रभारी निरंजन कुमार कर रहे थे। प्रदर्शन करते हुए कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने की मांग सरकार से करते हुए नारेबाजी किए। महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पेंशन बुढ़ापे का सहारा होता है जो सरकारी कर्मियों को 30 से 40 साल सेवा करने के बाद प्राप्त होता है। जिसे छीन कर सरकार ने न्यू पेंशन स्कीम लागू कर...