जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- जमशेदपुर। उपनगर आयुक्त के निर्देश पर न्यू पुरुलिया रोड में नगर निगम पदाधिकारी और कर्मचारियों ने स्वच्छता रैली निकाली। इसका उद्देश्य लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना था। इस दौरान नागरिकों से अपील की गई कि वे अपने घरों और दुकानों से निकलने वाला कचरा केवल निगम के कूड़ा संग्रहण वाहनों में ही दें और सड़क पर इधर-उधर न फेंके। रैली के माध्यम से संदेश दिया गया कि स्वच्छता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है और इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...