गंगापार, जुलाई 11 -- मरीजों की सुविधा के लिए क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निर्मित न्यू पीएचसी का बुरा हाल है। लाखों की लागत से बने भवन डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी विहीन चल रहे हैं। अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी मौजूद न होने से आसपास के पशु पालक अपने मवेशी बांध कर अवैध कब्जा कर रखे हैं। ऐसा ही कुछ हाल न्यू पीएचसी चिलबिला का है, जहां के गेट पर काफी दिनों से ताला लगा हुआ है। अस्पताल के मुख्य गेट पर भैंस व गाय बंधी हुई थी, देखरेख का अभाव होने से आवासीय भवन का गेट चोर उखाड़ ले गए। बाउंड्रीवाल आसपास के लोगों ने धराशाई कर दिया है। लोग परिसर में लोग उपली व पुआल रखते हैं। गेट के पास मौजूद कुछ महिलाओं ने बताया कि जब से मिश्रा जी चला गएन कोनउ डाक्टर साहब इहां नहीं आए। मिश्रा जी के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वह फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे, जो रि...