देवरिया, सितम्बर 20 -- महदहां/सलेमपुर (देवरिया) हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले में एक न्यू पीएचसी के नाम पर आईडी बनाकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला प्रकाश में आया है। लखनऊ से मामला पकड़े जाने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। इस मामले में सीएचसी सलेमपुर के अधीक्षक ने अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, देर शाम तक इस मामले में मुकदमे की कार्रवाई नहीं हो सकी थी। स्वास्थ्य विभाग में जहां प्रसव होता है, उन अस्पतालों से जन्म प्रमाण पत्र सीआरएस पोर्टल से बनाए जाते हैं। सलेमपुर विकास खंड के ग्राम पयासी में न्यू पीएचसी है। वहां प्रसव तो नहीं होता है, लेकिन उस अस्पताल के नाम से एक फर्जी आईडी जनरेट कर दी गई है। इसके जरिए पोर्टल पर जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में प्रमाण पत्र ...