धनबाद, अगस्त 5 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। सावन महिने के अंतिम सोमवारी पर सोमवार को न्यू पहाड़ीगोड़ा शिव मंदिर कमेटी ने नवनिर्मित शिव मंदिर में भगवान शंकर को जलाभिषेक करने को लेकर समाजसेवी दीपू महतो, प्रदीप महतो के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। सर्वप्रथम मंदिर में 151 महिला पुरुष भक्तों ने पूजा अर्चना कर शोभा यात्रा निकाला । शोभा यात्रा को पुरोहित दयामय ओझा और दीपू महतो ने फीता काटकर शोभायात्रा की शुरूआत की। शोभायात्रा में शामिल महिला पुरुषों ने करीब 8 किलोमीटर पैदल यात्रा कर मोहलबनी दामोदर नदी से कलश में जल भरकर वापस पहाड़ीगोड़ा आकर शिवमंदिर में बाबा भोलेशंकर पर विधिवत जल अर्पण किया । बताते चले कि सेंट्रल सुरंगा में आठ दशक पूर्व स्थापित शिव मंदिर का पिछले वर्ष भू धंसान के कारण मंदिर क्षतिग्रस्त हो गई थी। स्थानीय लोगों न...