नई दिल्ली, जनवरी 15 -- टाटा मोटर्स की न्यू पंच फेसलिफ्ट को भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि, अब इसके क्रैश टेस्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, कंपनी ने पंच के लॉन्च इवेंट में इसकी फुल-साइज ट्रक के साथ क्रैश टेस्टिंग का वीडियो दिखाया था। अब इसे देखने वालों के बीच कुछ कन्फ्यूजन भी पैदा कर दिया है। क्रैश के बाद के फुटेज में कुछ फ्रेम्स में ड्राइवर की तरफ के फ्रंट फेंडर के पास एक डेंट दिख रहा है। यह दूसरे फ्रेम्स में गायब है। इससे कई लोगों को लगा कि टाटा मोटर्स ने टेस्ट के लिए दो अलग-अलग गाड़ियों का इस्तेमाल किया। ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कंपनी ने अब एक ऑफिशियल सफाई दी है। उसने कहा कि एक 'एडिटिंग एरर' की वजह से यह कन्फ्यूजन हुआ है। टाटा ने एक बिल्कुल नई पंच (फेसलिफ्ट) को टाटा LPT ट्रक से टकराया। ट्रक खड़ा था और माइ...