रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 45 में चुटिया साउथ रेलवे कॉलोनी के न्यू पंचवटी के रोड नंबर 2 में हरमू नदी में पानी के तेज बहाव से कटाव अब भी जारी है। नदी तट पर मिट्टी सरकने व कटाव से आसपास के कई घरों में रहने वाले लोग दहशत में हैं। नदी तट पर बने मकान में दर्जनों परिवार रहते हैं। स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने बताया कि नदी तट से मिट्टी के कटाव का क्रम समीप के मकान तक पहुंच गया है। जिससे आसपास में बने 50 से अधिक मकान को नुकसान की संभावना काफी बढ़ गई है। बताया गया कि समय रहते कटावरोधी उपाय नहीं किए जाने से तेज बारिश में किसी भी समय पास के कई महान ढह सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...