रामपुर, अक्टूबर 12 -- पंजाब से बंगाल जा रहे एक यात्री की तबीयत ट्रेन में खराब हो गई। ट्रेन रोककर रामपुर में यात्री को उतारा गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहां उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर बंगाल रवाना हो गए। पश्चिम बंगाल के रहने वाले दिविया चंद राय पंजाब के अमृतसर में मेहनत मजदूरी करते थे। वह अपने घर बंगाल जाने के लिए अमृतसर से चलकर असम जाने वाली गाड़ी संख्या 15934 तिनसुकिया एक्सप्रेस में सवार हुए थे। वह जनरल कोच में सवार थे। शुक्रवार देर रात को ट्रेन जैसे ही मुरादाबाद से निकलकर रामपुर की ओर चली तो दिविया चंद राय की तबियत खराब होने लगी। जिस पर ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने कंट्रोल को सूचना दी। कंट्रोल से संदेश मिलने के बाद रामपुर जीआरपी प्रभारी ईश्वर चंद ने ट्रेन को रामपुर में रोका और यात्री दिविया चंद को उतार लिया। इसक...