रांची, नवम्बर 7 -- तोरपा, प्रतिनिधि। चिल्ड्रन ऑफ़ द न्यू डॉन स्कूल तोरपा का दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। बच्चों ने खेलकूद प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को दर्शाया। प्रतियोगिता में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 100 ,200, 400, 800 मीटर दौड़, बाधा दौड़, लंबी कूद, बैलून रेस आदि प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता चार हाउस मटेर, सॉफी, टूसेन और स्टूअर्ट में बांट कर की गई। टूसेन हाउस 300 अंक लाकर चैंपियन बनी। मटेर हाउस 274 अंक लाकर दूसरा, स्टूअर्ट हाउस 253 अंक लाकर तीसरे और सॉफी हाउस 200 अंक लाकर चौथे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य सोफिया सुल्ताना, न्यू डॉन की प्रिंसिपल सिस्टर सुषमा ने विजयी प्रतिभागियों को मेडल व...