जमशेदपुर, मई 6 -- टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नवमनोनीत अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का न्यू ट्रीम लाइन एवं फाइनल डिवीजन में सोमवार को कर्मचारियों ने स्वागत किया। न्यू ट्रीम लाइन में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के अलावा महामंत्री आरके सिंह, जीएम किरण नरेन्द्रन, एचएस सैनी, आरआर दुबे, अजय भगत, बीके सिंह समेत तमाम यूनियन के पदाधिकारी, यूनियन के कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य तथा भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रियाज़ अहमद ने किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद एवं महामंत्री आरके सिंह को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया। शशिभूषण प्रसाद ने कहा कि वे कर्मचारियों के विश्वास पर खरा उतरेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...