नई दिल्ली, मई 22 -- टाटा मोटर्स ने 2025 अल्ट्रोज फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसके बेस वैरिएंट MT स्मार्ट पेट्रोल की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपए है। इसे 5 वैरिएंट में खरीद पाएंगे। इसमें स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव, अकंप्लिश्ड S और अकंप्लिश्ड+ S शामिल है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब हम आपको इसके सभी वैरिएंट के इंजन, फीचर्च और कीमत की डिटेल बता रहे हैं। ताकि आप अपने लिए बेहतर वैरिएंट सिलेक्ट कर पाएं।1. टाटा अल्ट्रोज स्मार्टकीमत: 6.89 लाख-7.89 लाख रुपए इंजन विकल्प: पेट्रोल-MT, CNGव्हील कवर के साथ 16 इंच के स्टील व्हीलLED टेल-लैंपप्रोजेक्टर हेडलैंपरिमोट कीलेस एंट्रीसभी दरवाजों पर पावर विंडोआइडल स्टार्ट-टॉप (सिर्फ पेट्रोल-MT)मल्टी-ड्राइव मोड (CNG में नहीं)सभी यात्रियों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्टESC6 एयरबैग2. ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.