बागपत, मई 14 -- तीन दिन से सुबह के समय पानी नहीं आने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने पानी की सप्लाई दुरुस्त किए जाने की मांग की है। गर्मी पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं होने से पर लोगों ने आस पड़ोस के समरसेबल का सहारा लिया। रविवार से न्यू नगर मोहल्ले में पानी की सप्लाई बाधित चल रही है। गर्मी में पानी की सप्लाई सुचारू नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि केवल शाम के वक्त कुछ समय के लिए पानी आता है उसके अलावा पानी के लिए खाली मोटर चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है। न्यू जैन नगर निवासी संतोष वेद प्रकाश ने बताया की टंकी में पानी नहीं आ रहा है जिसके चलते हैंडपंप पड़ोस के घरों में लगे सबमर्सिबल से पानी की आपूर्ति पूरी की जा रही है। राजवीर और निर्मला ने बताया की सुबह के समय पानी की...