नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- भारतीय बाजार के लिए न्यू रेनो डस्टर का इंतजार धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। दरअसल, ये SUV एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी के लिए तैयार है। इसे टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। माना जा रहा है कि इसकी टेस्टिंग फाइनल स्टेज में है। इसे न्यू जनरेशन मॉडल को 2026 की मिड में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके ब्रोशर की डिटेल लीक हो गई है। हालांकि, डस्टर का नया सफर भारतीय बाजार में मुश्किल भरा हो सकता है। दरअसल, डस्टर जिस सेगमेंट में आ रही है वहां हुंडई क्रेटा का एकतरफा दबदबा है। साथ ही, मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस के साथ न्यू मारुति विक्टोरिस से भी मुकाबला होगा। न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियरनई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। ...