रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर चलाए जा रहे स्पेशल फेस्टिव ड्राइव के तहत खाद्य सुरक्षा दल ने बुधवार को शहर की विभिन्न मिठाई दुकानों और रेस्टूरेंट का औचक निरीक्षण किया। चलंत खाद्य जांच प्रयोगशाला से दूध से बने उत्पादों पनीर, खोवा और उनसे बनी मिठाईयों की मौके पर जांच की गई। जांच के क्रम में मेन रोड के न्यू चुरूवाला से लगभग चार किलो पनीर उत्तम गुणवत्ता का नहीं पाया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। खाद्य कारोबारी को नोटिस जारी करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेन रोड के न्यू राज स्वीट्स से बिना लेबल के फ्रूट जैम पैकेट जब्त किए गए। कारोबारी को इसे न बेचने का निर्देश दिया गया और नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारियों ने बताया कि अलबर्ट एक्का चौक स्थित बि...