जमशेदपुर, जून 15 -- श्री श्री शिव कृपा धाम एवं न्यू ग्रीन सिटी सोसाइटी के तत्वावधान में दंत चिकित्सा, पोषण और नेत्र जांच को लेकर निःशुल्क शिविर का आयोजन रविवार को न्यू ग्रीन सिटी कम्युनिटी हॉल में किया गया था। शिविर में सैकड़ों लोग पहुंचे थे, जिन्होंने निःशुल्क शिविर का लाभ उठाया और अपनी जांच नि:शुल्क कराई। तत्पश्चात डॉक्टरी सलाह भी ली। डाक्टरों की टीम में दंत चिकित्सा के डाक्टर नेहा रानी मंडल, पोषण विशेषज्ञ डॉक्टर सीमा चंद्रा, माला मौर्य एवं सुनील कुमार थे। इस मौके पर श्री श्री शिव कृपा धाम के अध्यक्ष निर्मल सिंह, सचिव विवेकानंद सरकार, सोसायटी के अध्यक्ष हरेंद्र सिन्हा, सचिव शिवकुमार सिंह, अरुण कुइला, नवीन कुमार, कौशल सिंह, कमलेश मिश्रा, अनिल कुमार, मनीष कुमार एवं स्थानीय निवासी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...