गुड़गांव, जून 6 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। मानसून में न्यू गुरुग्राम के 31 सेक्टरों में जलभराव होना तय है। इन सेक्टर में आठ किमी लंबाई के मुख्य बरसाती नालों का निर्माण हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने करवाना है, जो कार्य अब तक पूरा नहीं करवाया जा सका है। एचएसवीपी ने सेक्टर-81 से लेकर सेक्टर-111 तक मुख्य बरसाती नालों का निर्माण करके इन सेक्टरों से निकल रहे बारिश के पानी को बादशाहपुर नाले तक पहुंचाना है। डेढ़ साल पहले एचएसवीपी ने करीब 22 करोड़ रुपये कीमत से एक कंपनी को आठ किमी लंबा बरसाती नाला डालने का काम सौंपा था। अब तक सिर्फ चार किमी बरसाती नाला बन सका है। मामले में खास बात यह है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले साल 12 दिसंबर को आयोजित लोक परिवाद समिति की बैठक में एचएसवीपी अधिकारियों को आदेश जारी किए थे कि अड़चनों ...