गुड़गांव, फरवरी 23 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से द्वारका एक्सप्रेस वे से आईएमटी मानेसर की तरफ जा रही मुख्य सड़क के बीच स्थित दादी सती चौक को जाममुक्त करने की तैयारी की जा रही है। इस चौराहे पर स्मार्ट यातायात सिग्नल लगाया जा रहा है, जो यातायात दबाव के मुताबिक काम करेगा। अगले तीन से चार दिन के अंदर यह यातायात सिग्नल लगा दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस सिग्नल के लगने के बाद इस चौराहे पर यातायात व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। इस चौराहे पर सेक्टर-81 से लेकर 95 तक वाहन आते हैं। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर खेड़की दौला टोल को बचाने के लिए वाहन चालक रामपुरा रोड का इस्तेमाल करते हैं। दादी सती चौक पर आने के बाद वाहन चालक द्वारका एक्सप्रेस वे या गुरुग्राम-पटौदी हाइवे की तरफ निकल जाते हैं। दिनभर में इस चौराहे से करीब एक ...