गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। न्यू गुरुग्राम में स्ट्रीट लाइट की देखरेख गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर शहरी विकास के प्रधान सलाहकार सेवानिवृत मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने संभावनाओं की तलाश करने के आदेश गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़ को जारी किए हैं। इसके साथ-साथ पांच मुख्य सड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट को अतिशीघ्र दुरुस्त करने के बारे में आदेश जारी किए हैं। शहरी विकास के प्रधान सलाहकार को शिकायत मिल रही थी कि कई मुख्य सड़कों पर स्ट्रीट लाइट बंद हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी), गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) और नगर निगम के अधिकारी इन्हें दुरुस्त करने के लिए एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। इसको लेकर सेवानिवृत मुख्...