गिरडीह, अगस्त 1 -- पंचबा, प्रतिनिधि। गिरिडीह में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होते होते टाल गया। न्यू गिरिडीह कोडरमा वाया रांची रेलखंड के सलैया में एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई। मालगाड़ी न्यू गिरिडीह से कोडरमा की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक यह हादसा हुआ। इस हादसे की जानकारी के बाद कोडरमा से रेल कर्मियों को बुलाया गया। जहां रेलखंड पर ट्रैफिक सामान्य की गई। घटना न्यू गिरिडीह कोडरमा वाया रांची रेलखंड पर पचम्बा के सलैया और कोवाड़ के बीच पहाड़पुर के समीप हुई। बताया जाता है कि रेलखंड पर मालगाड़ी काफ़ी देर से खड़ी थी। इस मालगाड़ी को इंजन खींच नहीं पा रहा था। इसकी सूचना मालगाड़ी के ड्राइवर ने उच्च अधिकारियों को दी। बताया जाता है कि सलैया स्टेशन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। जिसके इंजन को इस मालगाड़ी की मदद के लिए भेजा लेकिन दूसरा इंजन मालगाड़ी के लिए मुसीबत बन गई। दरअसल...